फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान सत्ता की हनक के चलते प्रभारी निरीक्षक के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करनें के मामले में पुलिस नें भाजपा मीडिया प्रभारी व कार के चालक और उनके 6-7 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
दरअसल बीते दिन भाजपा जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर नियम कानून की बात करनें वाली भाजपा नें सभी नियमों को दर किनार कर नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला था| वहीं इससे पूर्व डीएनकालेज के पास एकत्रित भाजपा नेताओं के नामांकन में शामिल होनें कार से भाजपा का झंडा लगाकर पंहुचे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी को कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल नें रोंक दिया| जिस पर जिला मीडिया प्रभारी अपना आपा खो बैठे| कोतवाल को धक्का देकर कहा कि यदि झंडा गाड़ी से उतर गया तो फिर समझ लेना| कोतवाल को सपा का एजेंट बताकर जमकर खरी-खोंटी सुना दी|
धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी| कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल नें जिला मीडिया प्रभारी जेपी पाल ने धारा 186, 188, 353, 269, 270, 171-एच व महामहामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच दारोगा धनपाल सिंह को दी गयी है|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जेएनआई को बताया कि झंडा की अनुमति मांगने में आरोपियों नें पुलिस से अभद्रता की| मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है| आवश्यक कार्यवाही की जा रही है|