फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए वीणा साहित्य परिषद एवं नक्श फाउंडेशन (फ़िल्म एवं थियेटर एक्टिंग कॉर्नर) के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नाटक ‘कलारी’ का मंचन मोहल्ला मेमरान स्थित रूफ थियेटर में किया गया ।
नाटक में एक गरीब परिवार को चित्रित किया गया । पात्र ‘शमशेर’ किस तरह से अपनी पत्नी बिंदिया के साथ शराब पीकर आये दिन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता है, और मोहल्ले के आवारा नशेड़ी दोस्तो के साथ मिलकर घर का समान बेंच कर जुआ और शराब में उड़ा देता हैं ।
यही नहीं नाटक में नशेड़ी ‘शमशेर’ सड़क पर पड़े गोबर में गिर पड़ता है जिस पर एक युवक मसखरी करते हुए उसका उपहास उड़ता है । अंत में ‘शमशेर’ की जहरीली शराब पीने की बजह से तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो जाती है ।
नाटक ‘कलारी’ में मुख्य पात्र के रूप ‘शमशेर’ विशाल पाठक,-‘ शमशेर’ की पत्नी ‘बिदिया’, -‘शैली दिवाकर’ हैं । वहीं अन्य सहयोगी पात्रों में ‘शमशेर’ का नशेड़ी दोस्त ‘कलुआ’ -‘मिथुन राजपूत’,’बिरजु’ के किरदार में धीरज मौर्य रहे, तो वहीं मसखरे लड़के की भूमिका ‘निहाल सक्सेना’ पुलिस वाले के रूप में ‘विशाल सिंह गौतम’ रहे है। नाटक का लेखन दिलीप कश्यप व निर्देशन अमित अक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रविन्द्र भदौरिया ,सुरेन्द्र पाण्डेय व कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार राम शंकर अवस्थी अबोध राम अवतार शर्मा ‘इंदु’ रहे। कार्यक्रम में आये सभी लोगो को मास्क देकर सेनेटाइजर किया गया ।
इस दौरान संस्था के महामंत्री दिलीप कश्यप ने नाटक के सभी कलाकरों व अथितियों का सम्मान किया , इस अवसर पर शिवाशिष तिवारी, राममोहन, अनुभव मिश्रा हिमांशु संस्था के संरक्षक दिनेश सक्सेना एडवोकेट सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे ।