फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) में उम्मीदवार के तौर पर चुनावी दंगल में उतरी महिलाओं के पतियों ने प्रचार का दायित्व संभाला है। अपनी प्रत्याशी पत्नियों के साथ प्रचार में कदमताल मिलाकर चल रहे पतियों ने पंचायत चुनाव की बागडोर संभाली हुई है।
गाँव की सरकार बनाने में जुटी आधी आबादी को आगे बढानें में उनके पति अहम किरदार में नजर आ रहे हैं| पत्नी का चुनावी माहौल बने इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित करवाने के लिए पतियों ने प्रचार की कमान संभाली हुई है। पुरुष सभाएं और बैठकें कर भी पत्नियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। पत्नी के साथ घर-घर जाकर भी वोट मांग कर जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
राजेपुर के ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर, कुसमापुर, लायकपुरमें प्रधान पद उम्मीदवार शिल्पी सोमवंशी के लिए उनके पति रिंकू सोमवंशी ने गांव में जनसपंर्क किया ओर वोट मांगे| लोगों ने रिंकू सोमवंशी के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया और समर्थन का भरोसा दिया|