कोरोना महामारी के नास को माँ भगवती की आराधना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नवरात्र के पहले दिन नगर के शक्तिपीठों में मां शैलपुत्री की पूजा  के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के साथ भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है।
भक्तों की बस यही कामना कि विश्व को महामारी से मां बचाएं और शांति और संपन्नता बनाए रखें। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद मंदिर के चारों तरफ कई जगह बैरिकेट भी किया गया है। भक्तों के उत्साह के आगे कोरोना महामारी का डर खत्म सा दिखा।
भगवती मां दुर्गा की आराधना का महापर्व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 21 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र आज मंगलवार से शुरू हो गये। कोरोना को देखते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों में मुख्यद्वार पर श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति और पंडितों ने मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी बनाकर पूजा करने, पैकेट के रूप में प्रसाद एक जगह पर चढ़ाने, बच्चों, गर्भवती और बुजुर्गों को मंदिर में पूजा के लिए न आने की अपील की है।
बढ़पुर शीतला माता मन्दिर के पुजारी बिक्की व मंदिर कमेटी  के अध्यक्ष भीम प्रकाश कटियार बाहर खड़े होकर थर्मल स्क्रेनिग करते नजर आये|