फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गयी है| इसके साथ ही साथ अपराधियों पर पर भी पैनी नजर है| रविवार को पुलिस नें बूथों पर सुरक्षा के लिहाज से मोर्चा बनायें|
दरअसल चुनाव में संवेदनशील,अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों को लेकर पुलिस काफी शतर्क है| लिहाजा पुलिस अब हर पैमाने पर सुरक्षा की सीमा रेखा मजबूत करनें का प्रयास हो रहा है कि किसी तरह शांति-पूर्ण मतदान हो| लिहाजा अब मतदान शान्ति पूर्ण करानें की पूरीतैयारी कर रही है|
रविवार को पुलिस नें 7 अतिसंवेदनशील बूथों वीरपुर, हरिहरपुर, सिढेचकरपुर, सलेमपुर, भुडिया भेड़ा नें में पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था परखी और बूथों के ऊपर पुलिस के लिए मोर्चा बनाये गये|
थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया कि बूथों पर मोर्चा बनाए हैं मतदान के दौरान जबान उनमे खड़े होकर अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे|