फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें आखिर बीते लगभग चार महीने पूर्व हुए सर्वजीत हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया| आरोपी को सुपारी देकर हत्या करायी गयी थी|
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्यारोपी राहुल यादव उर्फ घिर्री निवासी मसेनी को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है| पुलिस को आरोपी नें बताया कि सबरजीत यादव निवासी महमदपुर गढिया ही हत्या के लिए आशु उर्फ आसुतोष निवासी मैंनपुरी, पियूष मल्होत्रा उर्फ चिकना उर्फ बाबा निवासी पुत्र मगनबिहारी निवासी खसराना इटावा नें कहा की सबरजीत मैनपुरी जनपद में हत्या के मामलें में फंसा है वह न्यायालय में हाजिर होनें की फिरांक में है यदि वह हाजिर हो गया तो उन्हें भी फंसा देगा| उसे हत्या के बदलें में ईनाम देनें का भरोसा दिया| जिसके बाद आरोपी राहुल सर्वजीत सिंह को लेकर नेकपुर पंहुचा उसकी योजना हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकनें की थी| जब वह पुल के निकट पंहुचे तो पहले से ही चिकना और आशु खड़े थे उन्होंने सर्वजीत की गोली मारकर हत्या कर दी और शव मौके पर छोड़कर फरार हो गये|
कोतवाल जेपी पाल नें जेएनआई को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है| उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ है|
पुलिस नें ई-रिक्शा में पकड़ी शराब
पुलिस नें सेन्ट्रल जेल चौकी के तहत ई-रिक्शा में भरकर जा रही अबैध व कच्ची शराब आदि बरामद कर एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि अभी पकड़ी गयी शराब की लिखा पड़ी चल रही है|