फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) होली का रंग उतरने के बाद अब पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। संभावित दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र खरीदने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही उनकी कागजी कार्यवाही भी पूर्ण करानें में लग गये है| इसके साथ ही गांवों में होली मिलन के बहाने चुनावी गुजिया खूब गटकी जा रही है|
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एलान होके बाद से चुनाव चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को है| लिहाजा, गांवों में लोगों के चेहरे से होली का रंग उतरने के बाद अब चुनाव का शोर तेज हो गया है। संभावित दावेदार अपने परिजनों और समर्थकों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। गांवों में होली की चौपाइयों के शोर के साथ ही नेता जी भी मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं। हर कोई अपने समर्थन की अपील कर रहा है। राजेपुर क्षेत्र मोहद्दीपुर अलीगढ़ में इशुव पटेल प्रधान प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार तेज किया और लोगों के गले मिलकर होली की बधाई के साथ ही अपने लिए समर्थन माँगा|