बूथों पर हुई लापरवाही, तो पुलिस पर होगी कार्यवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए थाने में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे चुनाव के समय बूथों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो पुलिस के खिलाफ कार्यवाही होगी| लिहाजा पुलिस कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डियूटी का निर्वाहन करनें की चेतावनी दी|
एसडीएम विजेंद्र कुमार व सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा नें बैठक की समीक्षा के दौरान कहा कि आचार संहिता लगने के बाद चार टीम गठित की गई हैं| वह टीमें राजेपुर कस्बा, बरुआ, हमीरपुर, दहलिया, सिडेंचकरपुर, दौलतपुर चकई आदि 42 गांव में होडिंग पोस्टर हटावाये गयें है|
सीओ अजेय शर्मा नें कहा कि कुछ टॉप-10 अपराधी भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है उनकी हर गतिविधि पर पुलिस अपनी नजर रखेगी| उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील राजेपुर व्लाक में 6 गांव हैं जिसमे राजेपुर, सिडेंचकरपुर, सलेमपुर, वीरपुर, हरियरपर, कड़क्का, भुडिया भेड़ा व संवेदनशील 5 गांव है इन गांव में पुलिस की नजर रहेगी| बूथों पर अवैध शस्त्र मोबाइल लाठी डंडे नहीं जाएंगे| यदि बूथों पर लापरवाही हुई तो हल्का इंचार्ज पर कार्यवाही की जायेगी| तहसीलदार, बीडीओ गगनदीप, एडीओ पंचायत अजित पाठक मनोज दीक्षित विकास आदि रहे|