फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रसूता के जुड़वां बच्चे में से एक नवजात बालक गायब करनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर मेडिकल कालेज की डॉ० अनीता रंजन के सहित नौ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र रसूलपुर भरतपुर निवासी गौतम पुत्र सुग्रीब नें न्यायालय के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसकी पत्नी रेनू गर्भवती थी| जिस पर उसे बाबू सिंह सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल भाऊपुर बेबर रोड बघार में अल्ट्रासाउंड कराया जिसमे उसके जुड़वां बच्चो का पता चला| 29 दिसम्बर 2020 को रेनू को प्रसब पीड़ा होनें पर उसे मेजर एसडी सिंह पीजी कालेज एवं हास्पिटल बेबर रोड बघार में भर्ती कराया|
गौतम नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों नें जुड़वाँ बच्चा होनें की पुष्टि की और तुरंत आपरेशन करनें को कहा| इतना कहकर गौतम के भतीजे से एक फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए और आपरेशन शुरू कर दिया| आपरेशन के बाद उसकी पत्नी रेनू को जब जनरल वार्ड शिफ्ट किया गया तो उसने भी जुड़वाँ बच्चे पैदा होनें की बात की| लेकिन नवजात देखनें को नही दिये और कहा कि बच्चे मशीन पर रखें है| तीन दिन बाद 3 जनवरी को उसे नवजात बेटी थामा दी| जब दूसरे बच्चे के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने एक ही बच्चा होनें की जानकारी दी|
गौतम नें दर्ज मुकदमें में कहा कि प्रसूता रेनू नें जब डॉ० अनीता रंजन व बीएस यादव एवं तीन अज्ञात डाक्टरों के साथ ही प्रबन्धक व दो-तीन सहयोगी स्टाफ आदि अक्रोशीय हो गये उन्होंने प्रसूता रेनू के तमाचा मार दिया| जब गौतम नें उन्हें रोका तो अस्पताल प्रबंधक के साथ ही सहयोगी स्टाफ आ गया और मारपीट कर रेनू को तत्काल डिस्चार्ज कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया|
कोर्ट के आदेश पर पुलिस नें 147 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच बधार चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार को दी है|