फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम खण्डौली के जूनियर विद्यालय में डीएम नें स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया व इसके साथ ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना| डीएम के आने से पूर्व सीडीओ ने गाँव का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी| जिसमें कई खामियां मिलीं|
डीएम के निरीक्षण में निर्माण कार्यो में कमियां पाई गई। प्राइमरी विद्यालय के चारों तरफ गन्दगी मिली| खंड विकास अधिकारी को निर्माण कार्यों को दुरस्त करनें के निर्देश दिये| निर्माण कार्यों में पाई गई कमियों पर कार्य पूर्ण कराने, प्राइमरी विद्यालय के आसपास बेहतर सफाई कराने एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र के चारों ओर बाउन्ड्र बाॅल का निर्माण, तालाबों का सौदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिये| 20-25 बड़े विद्युत बकायेदारों से तत्काल वसूली करने के निर्देश दिये| चौपाल में अचानक हवा चलने से टेंट का पर्दा उड़ गया
डीएम से पूर्व सीडीओ ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के आने से पूर्व सीडीओ नें गाँव का निरीक्षण किया|जिसमे उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला| ताला खोंलनें के इंतजार में उन्हें 20 मिनट खड़ा रहना पड़ा| दो महीने के भीतर शौचालय टूटनें पर सचिव आशुतोष दुबे को कड़ी फटकार लगाई| खेल कूद का रुपया कागजो में निकल गया खेल मैदान नही बना| गांव की सड़क इंटरलॉक भी चेक की जिसमें नाली जगह जगह पर टूटी है| आवास योजना में घपले बाजी नही जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|