सम्मेलन के बहाने युवाओं को साधने में जुटी भाजपा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल पूरे होने के बहाने भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव का युवा वोट बैंक भी साध रही है। सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बहाने रोजगार, स्वरोजगार, अभ्युदय, किसान सम्मान निधि, बिजली आपूर्ति, आधारभूत संरचना की मजबूती जैसे मुद्दों पर भाजपा  नेताओं ने अपनी बात लोगों के बीच रखी|
फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजाधरपुर में आयोजित हुए युवा सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया गया| लेकिन चार साल में विधान सभा के विकास कार्यों पर चर्चा शून्य रही| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया| उन्होंने कहा की सरकार ने पिछले चार साल मे लाखों युवाओ को रोजगार देकर साबित कर दिया है की प्रदेश सरकार सिर्फ कुछ जाती वर्ग विशेष को लाभ के लिए कार्य नही बल्कि सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है| लेकिन जिस गाँव में युवा सम्मेलन हुआ उस गांव में कितने युवाओं को रोजगार मिला इस का कोई रिकार्ड कार्यक्रम में नजर नही आया|
वजट के आभाव में नही हुआ युवाओं का सम्मान
मिशन रोजगार के तहत रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाना था| लेकिन इसके तहत किसी भी योजना के लाभार्थी युवा को नही बुलाया गया| जिला महामंत्री डीएस राठौर, विमल कटियार, नगर महामंत्री व (कार्यक्रम संयोजक) शिवम दुबे, अंकुर मिश्रा युवा मोर्चा महामंत्री, रामवीर सिंह चौहान, रानू दीक्षित, चिराग, शौर्य व अमित पाल, अशु,पुष्कर, आकाश तिवारी आदि रहे|