होली के त्योहार को देखते हुए गुलजार रहा संडे बाजार

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। एक तरफ लोग त्योहार के लिए कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं तो गृहणियों ने घरों में पकवान बनाने की कवायद शुरू कर दी है। घरों में पक रही गुझिया की भीनी-भीनी खुशबू आने लगी है तो बाजारों में भी तमाम तरह की खाद्य सामग्रियों से दुकानें सजी हुई है। पर्व भले तीन दिन दूर हो लेकिन इसकी खुशियां घरों में मंडराने लगी हैं। जिसको देखते हुए संडे बाजार में भी होली की खरीददारी को भीड़ उमड़ी|
शहर के नेहरु रोड़ पर घुमना से लेकर चौक तक रविवार को फुटपाथ बाजार सजता है| आज भी संडे बाजार सजा तो खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी| हर किसी की जरूरत की सस्ते दामो में पूरा करने वाला संडे बाजार में भीड़ देख दुकानदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलकी| बाजार में बिक रहे कपड़ो, जूता-चप्पल, महिलाओं के श्रंगार के सामान वाली दुकानों पर खास भीड़ दिखी|