फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस के भी खेल निराले है| जिसका जीता जागता उदाहरण पुलिस अधीक्षक के सामने ग्रामीणों के हुजूम के रूप में पंहुचा| ग्रामीणों नें शिकायत कर कहा कि थानें का दारोगा 30 हजार रूपये ले चुके है उसके बाद भी फौजी के परिवार को प्रताड़ित कर रहें है| मांग कर रहा है| दारोगा नें 30 हजार के खातिर खाकी की मान प्रतिष्ठा का भी ख्याल नही किया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पाल के दर्जनों ग्रामीणों नें एसपी अशोक कुमार मीणा की दहलीज पर गुहार लगायी| ग्रामीणों नें कहा कि थाने का दारोगा दलवीर सिंह फौजी के परिवार का उत्पीडन कर रहा है| ग्रामीणों नें एसपी को दिये गये शिकायती पत्र देकर कहा कि अनिल कुमार पुत्र गेंदालाल भारतीय थल सेना में कार्यरत हैं| अनिल के पिता गेंदालाल की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है| अनिल का विवाह मोहम्मदाबाद नरायण नगला निवासी ब्रह्मजीत की पुत्री ममता देवी के साथ हुआ था|
ममता ससुराल में रहना नही चाहती थी और आये दिन मायके में ही रह रही थी| ममता नें अनिल से रूपये की ठगी की और अपनी सास आदि का उत्पीडन शुरू किया| जब अनिल अवकाश पर आया तो उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया| दारोगा दलवीर सिंह आये और मुकदमें में गाँव वालों के सामने कहा कि घटना झूठी है| लिहाजा मुकदमें में एफआर लगा देंगे| दारोगा बोला मेरी तो चल जायेगी क्षेत्राधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों को को पैसा देंना पड़ेगा| पैसा पास ना होनें पर उधार लेकर दारोगा को दिया| दारोगा बोला थानाध्यक्ष ईमानदार है उन्हें पता ना चले| इसके बाद दारोगा नें पैसा देनें के लिए उत्पीडन शुरू किया| जब और पैसा देनें से मना किया तो उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी| ग्रामीणों नें रिश्वत वापस करनें की मांग की है| एसपी नें जाँच कराने का भरोसा दिया|
इस दौरान महेश चंद, श्याम मोहन, सुनील कुमार, कुंवर पाल, राघवेन्द्र कुमार, संजीब कुमार आदि ग्रामीण आदि रहे|