फर्रुखाबाद: आर्थिक संकट से जूझ रहे भारत संचार निगम ने बाजार पर प्रतिस्पर्धा मे बने रहने के लिए पिछने दिनों न केवल सस्ते प्लान से एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित किया है| इसी के साथ दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड देने के लिए एयर फाइबर टेक्नोलॉजी पर आधारित नए सस्ते प्लान भी दिए है| इसी क्रम में बीएसएनएल बकाया बसूलने के लिए मार्च महीने में छुट्टी के दिनों में भी कैंप का आयोजन करने जा रहा है|
मंडल अभियंता अनूप कुमार बाजपेयी ने जेएनआई को बताया कि कैंप में टेलीफोन बिल का पिछला पुराना बकाया जमा करने पर 20% की छूट भी उपभोक्ताओं को दी जाएगी| इसी के साथ कैंप में शिकायतों का निपटारा भी तुरंत मौके पर ही किया जायेगा| ज्ञात हो कि आज भी देश भर में लैंडलाइन बेसिक फ़ोन में बीएसएनएल अग्रणी बना हुआ है| श्री बाजपेयी ने बताया कि बाजार में अन्य टेलिकॉम कम्पनी आज भी सिर्फ लाभ कमाने के लिए ही प्रयासरत रहती है जबकि बीएसएनएल का मूल मन्त्र जनता की सेवा है| इसी क्रम में बीएसएनएल की फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड कमालगंज, शमसाबाद, कायमगंज जैसे छोटे कस्बो में भी उपलब्ध है| जल्द ही मोहम्दाबाद, अम्रतपुर और नबाबगंज में भी घर घर फाइबर योजना के तहत ग्रामीण इलाको के लोग भी FTTH कनेक्शन ले सकेंगे| फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ नगरो सहित बीएसएनएल की फाइबर अब तक 5 एक्सचेंज में उपलब्ध है जल्द ही ये 8 एक्सचेंज में उपलब्ध होगी|