फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देनें के उद्देश्य से चल रहे “मिशन शक्ति” के तहत श्रम विभाग की ओर से संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 86 बेटियों को साइकिल वितरित की गयीं|
शहर के नवभारत सभा भवन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के साथ ही डीएम मानवेन्द्र सिंह नें योजना से जुड़ी 86 बेटियों को पिंक साइकिल वितरित करनें के साथ ही उन्होंने कामगारों को दिव्यांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अलावा कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत अनुदान प्रमाणपत्र भी वितरित किये| डीएम नें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आगे बढकर अपने आस-पडोस में रहने वाले निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों को किसी भी लोक वाणी-जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से अथवा स्थानीय श्रम कार्यालय जाकर पंजीयन कराकर हितलाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया व 31 मार्च तक पंजीयन एवं नवीनीकरण निःशुल्क होने
के कारण पात्रों को पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ लिये जाने का आवाहन भी किया|
जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्य सरिता शाक्य, प्रवर्तन अधिकारी आरके गुप्ता आदि रहे|