फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराये गये मुकदमें में समझौता का दबाब अधिक बनने से प्रताड़ित कार डिस्टीब्यूटर नें जहरीला पदार्थ खाकर ख़ुदकुशी कर ली| मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस नें आत्महत्या के लिए उकसाने में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी 36 वर्षीय मंगल सिंह की पत्नी रचना नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते 13 फरवरी 2021 को आरोपियों नें उसके पति मंगल को अपने घर छक्का नाजिर कूंचा बुलाया था| वहां पर आरोपी गुंजन,गौरव पुत्र इंदु अवस्थी निवासी छक्का नजीर कूंचा, नितिन यादव निवासी सातनपुर मंडी, विवेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता व अमित शुक्ला आदि नें उन्हें पकड़ लिया | इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर जमकर पिटाई की इसके उसी रात को मंगल सिंह को बंधक मुक्त कराया|
रचना सिंह नें बताया कि शिकायत के बाद भी पुलिस नें कोई कार्यवाहीनही की| इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया| मुकदमा दर्ज होनें के बाद आरोपी मुकदमें में समझौता का दबाब बना रहे थे| जिससे मंगल सिंह अवसाद में चले थे| इसी अवसाद के चलते उन्होंने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी|
घटना के सम्बन्ध में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें गुंजन, गौरव, नितिन, विवेक गुप्ता, अमित शुक्ला आदि 7 नामजद के खिलाफधारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| तहरीर मिलनें के बाद कर्नलगंज चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|