आलू मंडी में दुकान आवंटन में धांधली की दिन भर फैली रही रार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन शहर की सातनपुर आलू मंडी में हुए दुकान के आबंटन को आलू आढतियों नें अबैध बताकर आबंटन ख़ारिज करनें की मांग एक सुर में की है| इसको लेकर दिन भर मंडी में माहौल गर्म रहा| दूसरा पक्ष भी अपने समर्थकों के साथ पाले में डटा रहा|
मंगलवार को आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा की आढत पर आलू आढती एकत्रित हुए| आढतियों और बोली लगाने वाले व्यापारी बादाम सिंह, दीपू कटियार, नीतेश शाक्य, उदयवीर सिंह, रिंकू गुप्ता, दिनेश चन्द्र गुप्ता, बंटी यादव आदि नें कहा कि आलू खंड की दुकान नम्बर बी-1 बोली नही लगी व गल्ला खंड में दुकान 16-सी की बोली नही लगायी गयी| इन्हे अपने स्तर से 1 लाख 30 हजार में कर दिया गया| इसकी बोली न्यूनतम 10 से 15 लाख रूपये तक जाती|  इसके साथ ही सब्जी खंड की दुकानों की जादा बोली लगायी जो दुकान सी-8 की बोली 8 लाख होनी चाहिए थी उसे 25-30 लाख पंहुचाया गया| सभी नें एक स्वर में वर्तमान में लगी बोली को निरस्त करनें की मांग की गयी|
आलू आढती अजय फौजी नें कहा कि जब बोली लगी तो उस समय अधिकारी सक्षम नही दिखे, उनके सामने विवाद हुआ और पुलिस और अधिकारी मूक बने रहे तो फिर व्यापार कैसे होगा|  राम लडैते नें कहा कि नें कहा कि यदि बोली निरस्त ना हो तो आंदोलन करिये| उत्पीडन बर्दास्त नही होगा| इसके बाद व्यापारी नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से मुलाकात का समय माँगा लेकिन वह भ्रमण पर होनें के चलते नही मिले और बुधवार को मुलाकात का समय दिया| फिलहाल सांसद के भतीजे व एक विधायक के पुत्र के बीच खीचे पाले से मंडी का माहौल गर्म रहा| आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा नें बताया कि आपसी विवाद को बैठकर निपटा लिया गया है| नीलामी को दोबारा कराया जाये| आलू निर्यातक संघ के अध्यक्ष सुधीर शुक्ला, पुरुसोत्तम राजपूत, अजीत उर्फ झांपा, राकेश राजपूत, राहुल राजपूत दुर्बिजय सिंह आदि रहे|