फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंची गधेड़ी में मध्याह्न भोजन के लिये खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया| चीख-पुकार सुनकर प्रधानाचार्य की सूचना पर दमकल पंहुची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका|
सोमवार को सुबह विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था| उसी समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे विद्यालय में चीख पुकार मच गयी| प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह यादव विद्यालय में रखे अग्नि शमन सिलेंडर द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया किन्तु आग अपने भयानक रूप में आ चुकी थी आग की लपटें रसोई के दरवाजे से निकल रही थी। जिसके बाद प्रधानाचार्य नें डायल 112 पर फोन किया| डायल 112 ने दमकल को सूचना दी| दमकल नें मौके पर आकर आग पर काबू पाया| ग्रामीण इंडेन गैस सिरोली से ऋषभ दीक्षित ने आकर सिलेंडर व गैस पाइप की जानकारी ली।