कटरी धर्मपुर गौशाला में चरही व पशुशैडों को बढ़ाने के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें कटरी धर्मपुर स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने गोवंशों के लिए पशुशैडों और चरही की संख्या बढानें के निर्देश दिये|
सीडीओ को गौशाला में कुल 849 गौवंश में से 40 सांड मिले| जिस पर उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि गायों को दूसरी गौशाला में शिफ्ट किया जाये| इसके साथ ही छोटे साड़ों को बड़े साड़ों से अलग करने के निर्देश दिये दिये जिससे वह आसानी से चारा खा सकें| उन्हें मौके कुल दो सैकड़ा चरही बनी मिलीं| जिस पर सीडीओ नें चरही की संख्या एवं पशुशैड बढ़ाये जाने के निर्देश दिये| उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.राजकिशोर से सभी पशुओं की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही गौशाला में हरा चारा बढ़ाने के निर्देश दिये|
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि रहे|