फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर ट्राफिक नियमों का पालन करनें के लिए जागरुक किया गया| प्रतियोगिता में अब्बल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया|
शहर के रोडबेज बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और सांसद मुकेश राजपूत नें दीप प्रज्वलित कर शुरू किया| इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे देश/राष्ट्र निर्माण के लिये अनुशासित देश जापान की तरह कानून नियमों को अपनाया जाए। हैलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधना आपकी सुरक्षा के लिए जारूरी है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हम सभी को ट्रेफिक नियमों का अनुपालन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेफिक नियमों को अनिवार्य रूप से पालन कर होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने में सहयोग करें।
सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि कि नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए अभिभावक देते हैं यह गलत है। अभिभावकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। इसका अनुपालन लोग स्वयं करें तो ही बेहतर है। क्योंकि जागरूकता के बाद भी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते। इससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में अब्बल छात्र-छात्राओं अच्छा कार्य करने वाले डाक्टर्स एवं ट्रेफिक पुलिस को सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया| इसके साथ ही सभी को नियमों की पालना की शपथ के सड़क सुरक्षा माह साथ संपन्न हुआ| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सहायक परिवहन अधिकारी शांतिभूषण पांडेय, पीटीओ वीके आनन्द आदि रहे|