फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें लोहिया अस्पताल का लगभग 8:15 पर औचक निरीक्षण किया| जिससे खलबली मच गयी| उन्हें चंद कर्मचारियों के अलावा चिकित्सक यहाँ तक की सीएमएस तक मौके पर नही मिले| जिस पर उन्होंने दो चिकित्सकों सहित 6 का वेतन काट दिया| जबकि अन्य के लिए कड़ी चेतावनी जारी की|
सीडीओ के अचानक आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया| दरअसल जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी केंद्र को सिफ्ट करने के निर्देश पर सीडीओ अचानक लोहिया अस्पताल आ धमके| उन्हें मौके पर डेंटल हाइजेनिस्ट माधवी बहोदिया व चीफ फार्मासिस्ट मौजूद मिले| इसके आलावा पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला| सीडीओ नें पुरुष अस्पताल के सभी दरवाजे बंद करा दिये ताकि कोई भीतर ना आ सके|
इसके बाद निरीक्षण में वार्ड व्यय, ओपीडी, फार्मासिस्ट कक्ष बंद पाया गया| पंजीकरण कक्ष के साथ ही अन्य कक्ष बंद पाए गये| सीडीओ नें सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाही से कार्य करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के सम्बन्ध में आख्खा तलब की|
यह स्वास्थ्य कर्मी देर से पंहुचे!
चीफ फर्माशिस्ट ब्रजेश कुमार, वरिष्ठ नेत्र परीक्षक शिव कुमारे, एक्सरे टेक्नीशियन, यूपी सिंह, लैब टैक्नेंशियन सोनू भदौरिया, डीआरए पवन कुमार, वार्ड आया ममता रानी, स्टाफ नर्स शकुंतला व निर्मला, चतुर्थ श्रेणी कर्मी निशा और रीता व रविन्द्र प्रताप देर से पंहुचे| उन्होंने सीएमएस को सभी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये|
दो चिकित्सकों सहित आधा दर्जन का काटा वेतन
सीडीओ को डॉ० नमिता दास और डॉ० सुनील अग्रवाल बीते 16 फरवरी से गायब मिले| जिसका तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये| एसएन सौरभ सक्सेना बीते 17 फरवरी से गायब, कुक दिव्या बीते 12 फरवरी से गायब, केयर टेकर अनुराग बीते 17 फरवरी से गायब मिले| कर्मचारी रोहन बीते 15 फरवरी से गायब मिले| उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिये की जिन दिनों ने कर्मचारी अनुपस्थित है उन दिनों का वेतन काटा जाए|
इमरजेंसी में नही मिला कोई चिकित्सक
सीडीओ नें जब इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तो कोई चिकित्सक उपस्थिति नही मिला| वार्ड में भर्ती मरीज विश्राम पुत्र सेवा राम नें सीडीओ को बताया कि बीते दिन दोपहर में भर्ती हुआ था| तब से कोई चिकित्सक देखनें नही आया| सी०टी० स्कैंन कक्ष बंद मिला| चिकित्सक द्वारा बताया गया कि खुलनें का समय 10 बजे का है|
गंदगी देख खफा हुए सीडीओ
सीडीओ को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सुबह 8:30 बजे अस्पताल में गंदगी का अम्बार मिला| उन्होंने कहा कि जगता है कि अस्पताल की साफ-सफाई ठीक से नही की जा रही है| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की|
भू-तल पर सिफ्ट होगी एनआरसी
सीडीओ नें एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) के निरीक्षण में दो वार्ड में 10 वैड मिले| एनआरसी में केबल 1 बच्चा पाया गया| सीडीओ नें कहा लगता है कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा ठीक से कार्य नही किया जा रहा है| उन्होंने एनआरसी को प्रथम तल से भू-तल पर सिफ्ट करनें को कहा| केंद्र को फिजियोथिरेपी यूनिट एवं औषधी वितरण कक्ष में सिफ्ट करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही औषधी वितरण केंद्र को कक्ष संख्या 36 व फिजियोथिरेपी यूनिट को कक्ष संख्या 29, 30 व 31 में सिफ्ट करनें के निर्देश दिये|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें बताया कि अनुपस्थित चल रहे आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मीयो का वेतन काटा गया है| शेष को चेतावनी दी गयी है| वहीं एनआरसी को भू-तल पर सिफ्ट किया गया है|