भूमि विवाद में जाँच करने गये सिटी मजिस्ट्रेट की अधिवक्ता से नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भूमि विवाद में जाँच करने गये नगर मजिस्ट्रेट का मौके पर मौजूद अधिवक्ता से कहा सुनी हो गयी| जिसके बाद सीटी मजिस्ट्रेट यथा स्थिति का आदेश देकर चले गये|
दरअसल शहर के मोहल्ला डिग्गीताल में बिना नक्सा पास कराये निर्माण कार्य शुरू किये जानें की शिकायत मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के राजीव कुमार ने डीएम से सोमवार को शिकायत की थी| डीएम के निर्देश पर जाँच  करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, ईओ रविन्द्र कुमार व अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| राजीव कुमार के अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात करनी चाही, मगर वह आगे प्लाटिंग करने वालों की तरफ चले गए। वहां बैठे रतनपुर के धीरज कुमार को बुलाया। उससे प्रापर्टी डीलर को बुलाने के लिए कहा, जब वह नहीं बुला सका, तो आईटीआईचौकी प्रभारी राजीव कुमार से पकड़वाकर चौकी में बैठाने के निर्देश दे दिए। अधिवक्ता को खास तरजीह न देने पर वह विफर गए। उनकी सिटी मजिस्ट्रेट से नोकझोंक हो गयी|
अधिवक्ता नें मिलीभगत करके बिना नक्शा के ही मकान निर्माण कराने का आरोप लगा दिया। विवाद के दौरान गाली-गलौज का नम्बर आ गया| विवाद बढ़ता देख अधिकारी मौके से चले गये| इस जमीन पर एक भाजपा नेता और पड़ोस के ही बड़े व्यापारी की बुरी नजर है। इससे प्लाट के खरीददार परेशान हैं।
नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि दोनों पक्षों के अभिलेख तलब किये गयें है| अभिलेखों का अबलोकन करने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी|