फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कारागार दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सेन्ट्रल जेल कर्मियों और सिद्ददोष बंदियों के बीच आयोजित हुआ| जिसमे बंदीयों की टीम जेल कर्मियों पर भारी पड़ी| जेल अधीक्षक नें सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये|
जेल परिसर बंसतपंचमी पर सरस्वती की प्रतिमा के पूजन के बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| बंदियों को स्वस्थ्य और रचनात्मक बनाए रखने के उद्देश्य से जेल में रस्साकशी, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिताएं हुई। जेल के अंदर ही एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका रोचक मुकाबला देखकर बंदियों और जेल कर्मियों नें ही दर्शकों की भूमिका अदा करते हुए तालियाँ बजा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया|
प्रतियोगिता में क्रिकेट एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता में द्वितीय सर्किल के सिद्ददोष बंदियों की टीम रही| वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी बंदियों नें अपने नाम की| लंबी कूद में बंदी नाहर सिंह, गोला फेंक में बंदी शेरा सिंह को जीत का ताज मिला| प्रतियोगिता के समापन पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला नें सभी विजेताओं ओ पुरस्कार वितरण किया|
सन 1868 में सेन्ट्रल जेल सहित तीन भवनों का हुआ था निर्माण
पहले सेन्ट्रल जेल शहर के लकुला में चलायी गयी थी| लेकिन बाद में 1868 में अंग्रेजो नें जनपद में तीन महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण कराया| जिसकी अपने आप में पहचान है| 1868 में सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़, राजकीय बालक इंटर कालेज फर्रुखाबाद व टाउन हाल का निर्माण कराया गया था|
राजा सुहेल देव की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
जिलों में महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम जिले के कई शहीद स्मारकों पर आयोजित हुआ| सेन्ट्रल जेल में शहीद क्रन्तिकारी स्वर्गीय मणिन्द्र नाथ बनर्जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ| उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद ही पीएम और सीएम का सम्बोधन का लाइव प्रसारण छात्रों को दिखाया गया|
कारापाल सुरेश चन्द्र, जीआर वर्मा, उपकारापाल, अरविन्द कुमार सुरजीत सिंह आदि रहे|