थानें के चालक नें सरे बाजार बालक के जड़ा थप्पड़, जाँच शुरू

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शराब ठेके पर बसूली करने पंहुचे थानें के जीप चालक नें सरे बाजार मासूम बालक के जोरदार तमाचा जड दिया| वीडियो वायरल होनें के बाद थप्पड़ की गूंज आलाधिकारियों तक पंहुची| जिस पर सीओ ने जाँच शुरू कर दी है| जिससे आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है|
दरअसल बीते दिन कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर थाने का नशेडी चालक नागेन्द्र यादव खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था| जिसके चलते मौके पर भीड़ थी| तभी कस्बा निवासी एक 9 वर्षीय बालक भी मौके पर आ गया| जिसे देखकर सिपाही वर्दी के रौब में आपा खो बैठा और अपनी जिम्मेदारी, वर्दी की मर्यादा और आम जनता की सेवा जैसी दिलायी गयी सारी शपथ भूल कर बालक को अमर्यादित गाली-गलौज कर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया| जिसका वीडियो किसी नें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| वीडियो वायरल होंने के बाद सिपाही की काली करतूत सामने आ गयी| वीडियो जिसने भी देखा उनसे सिपाही की इस नापाक हरकत को कोसा| जिसके बाद आलाधिकारियों नें मामले को संज्ञान में लिया| सीओ अमृतपुर को जाँच सौपी गयी|
सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा नें बताया कि मामला उनके संज्ञान में है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
बाल कल्याण विभाग ने ही लिया संज्ञान
बालक के थप्पड़ मारने के मामले में बाल कल्याण नें भी संज्ञान लिया है| जिसके चलते सिपाही से जल्द ही बाल कल्याण विभाग भी नियमानुसार कार्यवाही करेगा| बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजीव गंगवार नें बताया मामला बेहद गंभीर है| कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|