पंचायत चुनाव फतेह के लिए भाजपा नें शुरू की व्यूह रचना

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को भाजपा के जिला कार्यालय आवास विकास में जिला पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन कर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने विजय के लिए व्यूह रचना बनानें की तैयारी शुरू कर दी|
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रांतीय नेतृत्व ने 29 जनवरी से 3 फरवरी तक मंडलों में बैठक करने के निर्देश दिए हैं|  जनपद के सभी मंडलों में बैठकें आयोजित करके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की रूपरेखा तैयार होगी। मंडल बैठकों में मंडल अध्यक्ष,मंडल पदाधिकारी,सेक्टर संयोजक,सेक्टर प्रभारी,वार्ड संयोजक,वार्ड प्रभारी एवं ब्लॉक संयोजक अपेक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत मोहम्मदाबाद उत्तरीय एवं दक्षिणी की बैठक 29 जनवरी कमालगंज 1 फरवरी जहानगंज 3 फरवरी को होगी अमृतपुर विधानसभा के अंतर्गत सलेमपुर अमृतपुर एवं नीमकरोरी की बैठक 30 जनवरी व नवाबगंज 2 फरवरी को होगी। फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के अंतर्गत बढ़पुर पूर्वी 1 फरवरी व बढ़पुर पश्चिम 3 फरवरी को होगी कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अचरा 30 जनवरी शमशाबाद 2 फरवरी एवं कायमगंज ग्रामीण व कंपिल 3 फरवरी को बैठक होगी।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, डीएस राठौर, जिला महामंत्री सुनील कुमार रावत, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, गोपाल राठौर, अभिषेक बाथम ,धर्मेंद्र राजपूत, गुरुचरण आजाद, सर्वेश कुशवाहा, जिला कार्यालय मंत्री अवनीश चतुर्वेदी, नवनीत पाल, शिवांग रस्तोगी, आयुष सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।