फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना हेलमटे के दो पहिया और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले ध्यान दें। जुर्माना और जान बचाने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चलाकर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने में 150 लोगों का चालान किया गया। कुछ लोग चालान से बचने के लिए इधर-उधर से भागते रहे। अभी यह अभियान और चलेगा। इसलिए जुर्माने और किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए हेलमेट लगाकर चले। यह दुर्घटना पर आपकी जान जाने की आशंका काफी कम करता है।
एआरटीओ प्रवर्तन शांति भूषण पांडेय ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। जिससे वाहन चालकों में भय व्याप्त रहा और चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और कार बिना सीट बेल्ट के चलाने पर कुल 150 वाहन चालकों का चालान किया गया|
इसके साथ ही रोडबेज के चालकों व परिचालकों तथा व्यवसायिक वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रोडबेज बस अड्डे फर्रुखाबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया|
इस दौरान यातायात प्रभारी देवेश कुमार, यात्रीकरअधिकारी वीके आनंद, रोडबेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एसडी दुबे, रोडबेज स्टेशन इंचार्ज जेपी पाठक आदि रहे|