जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में भी बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में आ गया और और उन्होंने उससे निपटनें के लिए रणनीति बनाना भी शुरू कर दी है|
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें डीएम नें निर्देश दिये की सभी पशु चिकित्साधिकारी गोवंश संरक्षण को गम्भीरता से लें। गोवंश की मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम के पश्चात निस्तारण किया जाए। सभी पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक सप्ताह दोबार आवंटित गौशाला का निरीक्षण कर कमजोर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करें| उन्होंने कहा कि गौशालाओं में यदि गोवंश की मृत्यु होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित पशु चिकित्साधिकारी की होगी। यदि गौशाला में गोवंश की कमजोरी के कारण मृत्यु होती है, तो संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।  इस दौरान सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह आदि रहे|