पांचाल घाट के किनारे पार्किंग स्थल का निर्माण कराने के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला रामनगरिया को देखते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें पांचाल घाट पंहुच कर घाट के किनारे पार्किंग स्थल का निर्माण कराने के निर्देश दिये|
गुरुवार को डीएम नें 28 जनवरी से शुरू होनें जा रहे मेला रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारी को मौके पर जाकर परखा| उन्होंने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घाट की अन्तिम सीड़ी पर लोहे के पोल जंजीर सहित लगवाने के निर्देश| जिससे लोगों को डूबने से बचाया जा सके|
परियोजना अधिकारी डूडा को पांचालघाट के किनारे पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। पार्किंग स्थल बनने से आमजन को जाम से निजात मिलेगी ।
निरीक्षण के दौरान घाट पर कूड़े दान एवं घाट पर बनाई गई पक्की नालियों में काफी गन्दगी मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ अमित त्यागी को तत्काल नाली में लगी जालियों को ठीक कराकर गन्दगी साफ कराने के निर्देश दिये। घाट पर बने कूड़ेदानों से नियमित कूड़ा उठवाने के भी निर्देश जारी किये गये| उन्होंने कहा कि घाट पर कूड़ा-गन्दगी फैंकने वाले ग्रामीणों से प्रतिदिन 500 के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जायेगा
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|