अतिक्रमण के दौरान धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर हंगामा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को अतिक्रमण अभियान के तहत तब माहौल गर्म हो गया जब रोडबेज परिसर में बने धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ी गयी| काफी देर चले हंगामे बाद पुलिस नें समझाकर माहौल शांत कराया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे बस अड्डे पर बुधवार को अतिक्रमण अभियान चला| उसी दौरान जेसीबी से रोडबेज के भीतर बने एक धर्मिक स्थल की दीवार तोड़ दी गयी| जिसकी जानकारी होनें पर हिन्दू महासभा के नेता विमलेश मिश्रा अपने समर्थकों के साथ आ गये| उन्होंने इसका विरोध कर हंगामा कर दिया| उन्होंने कहा की धार्मिक स्थल 300 वर्ष पुराना है| बस अड्डा बाद में बना तो फिर मंदिर की दीवार क्यों तोड़ी गयी| काफी हंगामा होनें पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें हिन्दू महासभा नेताओं को समझाकर मामला शांत किया|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के सामने एआरएम विनोद कुमार यादव ने ग्रिल लगाकर सुन्दरीकरण कराने का भरोसा दिया|