फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा की रेत पर तंबुओं का शहर बसाया जा रहा है। मिनी कुंभ मेला (रामनगरिया) में ट्रकों, मैटाडोर, बैल गाड़ियों और तांगों से मेले में सामान पहुंचने लगे हैं। रेत की चमकीली चादर पर चहल-पहल से रौनक बढ़ने लगी है। मेले में टैंट, चारपाई, दरी और गद्दे पहुंच गए हैं। पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य गंगा घाट पर विशेष व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।
शहर के पांचाल घाट गंगा के किनारे मिनी कुंभ की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि इस वर्ष चुनावी सीजन होने के चलते भारी भीड़ जुटेगी और नेता नगरी का भी जमावडा रहेगा। मेला स्थल और क्षेत्र को वृहद रूप और आकार देने की कोशिश की जा रही है। एक महीने तक कल्पवासी गंगा किनारे ईश्वर में ध्यान लगायेंगे| मेला स्थल धीरे-धीरे आबाद होने लगा है। वही झोंपड़ी के दाम भी पिछली वर्ष अपेक्षा इस वर्ष बढ़ गये है|
पैंटून पुल का आधा निर्माण लगभग पूर्ण
मेला रामनगरिया में इस समय जिलाधिकारी के आदेश पर पैंटून पुल का निर्माण आधा बन गया है| जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश है|