बरेली: पंचायत चुनाव की अभी तिथि तय नहीं है, लेकिन पार्टी पदाधिकारी इसके लिए तैयार रहें। पंचायत चुनाव में पार्टी का सिंबल तो नहीं होगा, लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा। चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी करें। कार्यकर्ताओं को अच्छे मन से आगे बढ़ाएं। यह बातें शनिवार को सिविल लाइंस आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर पंचायत चुनाव संबंधित बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहीं।मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि गांव का विकास ग्राम सभा से ही होता है। चुनाव कार्यकर्ताओं से ही जीता जाएगा। चुनाव कब होंगे, यह अभी तय नहीं है लेकिन हो सकता है कि चार चरण में हों। इसमें आबादी के हिसाब से आरक्षण होगा। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के स्तर पर ही टीमें बनाकर चुनाव की तैयारी करें व वार्ड के प्रभारी सभी सामाजिक, राजनीतिक, प्रभावी व सभी वर्गों को जोड़कर चलें। यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित है।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि अच्छे कार्यकर्ताओं के निर्माण से ही समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है। पंचायत चुनाव जीतने के बाद 2022 में हम विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। बैठक जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, महाराज सिंह, सोमपाल शर्मा, संतोष शर्मा, वीरपाल गंगवार, सचिन माथुर, मुकेश राजपूत, दिनेश गंगवार उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, यहां उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात की। यहां बैठक में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे।