फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करनें के मामले में कोर्ट नें मृतक की पत्नी व प्रेमी सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम दीवान मुबारिक निवासी रामादेवी नें कोर्ट को बताया कि उसके पुत्र रोशन लाल की पत्नी अनीता शाक्य के साथ युवक रिशु शाक्य निवासी बहादुरगंज तराई के साथ थे| बीते 10 जुलाई 2020 को दोपहर दोनों को घर के भीतर आपत्ति जनक हालत में रोशन लाल नें देख किया| जिस पर रोशन नें अपनी सास, साले नीरज, रणवीर, ज्ञान सिंह को बुलाया| उनके साथ ही शिवम कश्यप भी घर आया| जब रोशन लाल नें पत्नी अनीता की करतूतों की जानकारी उन्हें दी तो नीरज नें फोन करकेरिशु शाक्य को भी बुला लिया| इसके बाद रोशन लाल को सभी नें मिलकर जमकर पिटाई का दी| उसे जमकर अपमानित किया| जिससे 15 जुलाई 2020 को रोशन लाल नें खेत में खड़े नीम के पेड़ में रस्सी से लटकर आत्महत्या कर ली| कोर्ट नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना मऊदरवाजा पुलिस को दिये हैं|