छेड़छाड़ का मामला निपटानें के मामले में मांगे 50 हजार, दारोगा, सिपाही सस्पेंड

CRIME POLICE सामाजिक

बरेली: रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को दारोगा हरिदास वर्मा वह हेड कांस्टेबल नाजिम को निलंबित कर दिया गया। दोनों शाही थाने में तैनात हैं। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच सीओ मीरगंज रामानंद राय को सौंपी थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
वायरल वीडियो में दोनों छेड़छाड़ के निरस्त हो चुके मामले में आरोप पत्र लगाने के नाम पर दोनों रिश्वत मांगते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों यह बात भी कर रहे हैं कि पैसा यहां से लेकर ऊपर तक देना पड़ता है। पैसा दे दोगे तो काम हो जाएगा। वीडियो में 50 हजार रुपए की दरोगा व हेड कांस्टेबल की ओर से मांग की जाती है। इस पर व्यक्ति दस हज़ार रुपये देने लगता है। दस हज़ार रुपये देने पर दोनों पुलिसकर्मी काम से मना कर देते हैं और बोलते हैं कि कह रहा हूं कि पैसा ऊपर तक देना पड़ता है। काम नहीं कराना है तो रहने दो। इस पर व्यक्ति दस हज़ार रुपये निकालकर और देता है।
बाकी काम हो जाने के बाद पैसे देने की बात कहता है। वायरल वीडियो करीब नौ मिनट का है। इस वीडियो में पूरी कहानी कैद है। सीओ मीरगंज रामानंद राय की जांच में सामने आया कि यह वीडियो अक्टूबर माह का है। जो कि शाही थाने के अंदर ही बनाया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सीओ ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल नाजिम व दारोगा हरिदास वर्मा को निलंबित करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई है। सीओ की ओर से दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।