नौटंकी की नौटंकी, इश्क और प्यार का मजा लेते दिख रहे दारोगा जी! वीडियो वायरल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों जिस नौटंकी को देखने से दो सैकड़ा ग्रामीणों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| उसी  नौटंकी में रिकार्ड किये गये नये वीडियो नें एक बार फिर से खलबली मचा दी है| वायरल वीडियो में दारोगा जी फिल्मी गीत इश्क और प्यार का मजा लीजिए पर मनोरंजन की चासनी चाटते नजर आ रहे है|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया में बीते 29 दिसंबर की रात नौटंकी का आयोजन किया गया था| जिसमे थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें कहा है कि वह रात में गस्त पर थे| उसी दौरान दहेलिया प्राथमिक विद्यालय के निकट प्रधान प्रदीप अग्निहोत्री अपने साथी रामजी पुत्र मैकू, राजेन्द्र पुत्र धनपाल निवासी मिश्री कांठ शाहजहाँपुर, रामसुरत पुत्र दयाराम निवासी बदनपुर राजेपुर नौटंकी कराते मिले| उनसे जब अनुमति मांगी गयी तो वह नही दिखा सके और माफ़ी मांगने लगे| पुलिस देखकर लोग खिसक गये| 30 दिसंबर को
थानाध्यक्ष नें प्रधान प्रदीप सहित चार को नामजद कर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था| यह ठीक भी है और होना भी चाहिए| कानून से खेलने का किसी को भी अधिकार नही है|
लेकिन मुकदमा दर्ज होनें के पांच दिन बाद फिर एक वीडियो उसी नौटंकी का वायरल हो गया| जिसने एक बार पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल खड़े कर दिये| जिस नौटंकी को थानाध्यक्ष नें रोककर मुकदमा दर्ज किया| उससे पहले के वायरल वीडियो में थाने नें एक कर्तव्यनिष्ठ दारोगा और कुछ पुलिस कर्मी आगे वाली कुसियों पर बैठकर नौटंकी का आनन्द ले रहें है| उन्हें देखकर कोई भाग भी नही रहा| मजे की बात है कि उन्होंने महामारी अधिनियम के उलंघन की सूचना आलाधिकारियों को क्यों नही दी| क्या कानून के रखवालों के लिए अलग से कानून है!