सुशासन दिवस पर सम्बोधन सुनने नही पंहुचे किसान, खाली रहीं कुर्सियां

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए।  कार्यक्रम जिले के सभी व्लाकों में आयोजित किया गया| लेकिन पार्टी के कार्यालय के सामने कृषि विभाग के अफसरों और नेताओ नें कार्यक्रम को फ्लाफ करनें में कोई कोर कसर नही छोड़ी| सम्बोधन सुनने के नाम पर केबल चंद किसान नजर और और कुर्सियां खाली पड़ी रही| वह भी तब जब मंच पर जिला पंचायत के लिए ताल ठोंकने वाले कई दावेदार किसान नेता के रूप में विराजमान थे|
शहर के आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय के सामने पार्क में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी रहे| उन्होंने कहा कि नए कृषि सुधार कानून को लेकर विपक्ष ने जो भ्रम फैलाया है वह ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है| कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग की ओर से एलसीडी लगाकर कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमे पीएम मोदी लाइब सम्बोधन के जरिये किसानों के बीच फैलाये गये दुष्प्रचार और भ्रांतियों को दूर करना था|
सामने सैकड़ों कुर्सियां डालीं गयी| लेकिन उसमें बैठनें वाले किसान नजर नही आये| पंडाल में केबल एक सैकड़ा किसान ही बैठे नजर आये| जिसने से दर्जनों भाषण को बीच में ही अधूरा छोड़कर चले गये| कुल मिलाकर केंद्र और प्रदेश सरकार नें जिस प्रयास के चलते कार्यक्रम का आयोजन कराया था और उस पर ना तो उनके सरकारी अफसर खरे उतरे और ना ही उन्हें पार्टी के जिम्मेदार नेता! कुर्सी खाली की खाली पड़ी रही और जिला पंचायत के दावेदार मंच पर विराजमान रहे|
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता नें बताया कि कुर्सियां कही भी खाली नही थी| कृषि विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| भीड़ हुई| लेकिन मीडिया नें खाली कुर्सी देखीं भरी हुई नही|  सम्बोधन पर्याप्त किसानों नें सुना|  जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार नें बताया कि किसानों को आने के लिए सूचना विभाग के द्वारा दी गयी थी| लेकिन वहाँ कोई जनप्रतिनिधि ना होनें के चलते भीड़ कम हुई होगी| अन्य जगह पर कार्यक्रम बेहतर हुए हैं|
इस दौरान किसान नेता अशोक कटियार, विमल कटियार, प्रदीप सक्सेना, मंडल अध्यक्ष शेर सिंह शाक्य, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, अमित कुमार पाल, पंकज पाल आदि रहे|