फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव करीब आते ही संभावित प्रत्याशियों की भागदौड़ तेज हो गई है। अपनी संभावनाओं को टटोलने व उन्हें पुख्ता करने के क्रम में बंद पत्तों का खेल शुरू हो चुका है। पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ने से प्रधान पद व जिला पंचायत के संभावित प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क करने में लग गए हैं। यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चल रहा है। गली-चौराहों व दुकानों पर भी पंचायत चुनाव की चर्चा करते लोग देखे जा रहे हैं। लोग अपने-अपने प्रत्याशी की खूबियां इन चर्चाओं में गिना रहे हैं। अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थकों ने गुना-भाग लगाना शुरू कर दिया है।
चुनावी समर में भविष्य अजमाने वाले उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है। इनमें कई पंचायतों में प्रधान के पद सामान्य, तो कई पंचायतों में महिला व आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग से लेकर आरक्षित वर्ग के लोग अपनी-अपनी दावेदारी को धार देने में लगे हैं। पंचायत चुनाव में कई युवा भी चुनावी समर में उतर रहे हैं| वहीं उम्मीदवार अभी असमंजस में है कि कही सीट आरक्षित ना हो जाये| जिससे उनकी मेहनत बर्बाद हो जाए| इस लिए अभी कई प्रत्याशी इंतजार में भी है| सबसे जादा चर्चा का बाजार बढपुर द्वितीय सीट को लेकर गर्म है| जब उन्हें रास्ता साफ दिखे तो वह चुनावी नदी में अपनी नाब डालकर कामयाबी के किनारे पर पंहुचने का प्रयास करें| भावी उम्मीदवारों ने भी इंटरनेट मीडिया पर भी हलचल शुरू कर दी है जिससे सर्द फिजाओं में सियासत की गरमाहट बढ़ गई है।
सत्ताधारी बीजेपी और सपा में इस बार जिला पंचायत में सीधे मुकबले की उम्मीद है| लेकिन सपा के दो धुर विरोधी फिर एक बार आमने सामने चुनावी मैंदान में आ सकते है|