फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रैक्टर ट्राली में सरकारी पैकेटों में भरकर जा रहा गेंहू डीएसओ नें पकड़ लिया और ट्राली सेन्ट्रल जेल चौकी पर खड़ी कर ली| जिसके बाद विभागीय खिचड़ी पकाने के बाद मामले को क्लीन चिट दे दी गयी|
दरअसल एसडीएम सदर के निर्देश पर सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश शाक्य नें अपने सिपहसालारों के साथ 162 गेंहू के पैकेट भरी ट्राली को पकड़ा और उसे सेन्ट्रल जेल चौकी के पर खड़ा कराया| इसके बाद उनके कुछ बोरों की तौल करायी| काफी देर डीएसओ और गेंहू मालिक की एक कोनें में गुप्तगू हुई| उसके बाद जाँच रिपोर्ट बनाकर कार्यवाहक कोतवाल जितेन्द्र चौधरी को दी गयी| जिसमे गेंहू सरकारी ना होनें का दावा किया गया| गेंहू अधिकारी खाद्यय एवं रसद विभाग उत्तर-प्रदेश व कुछ बोरों पर हरियाणा सरकार लिखा था| सूत्रों की मानें तो गेंहू राजेपुर क्षेत्र के हाई-वे पर स्थित एक गाँव से लाया गया था| जबकि डीएसओ के अनुसार अल्लागंज से गेंहू खरीदकर कमालगंज का रहा था|
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य नें जेएनआई को बताया कि जाँच में गेंहू सरकारी नही पाया गया| जाँच में कालाबाजारी की पुष्टि नही हुई| कार्यवाहक कोतवाल नें बताया कि पूर्ति विभाग नें एक जाँच रिपोर्ट दी है| जिसमे गेंहू सरकारी ना होनें की पुष्टि की गयी है| कोई तहरीर आयेगी तो कार्यवाही की जायेगी|