प्रदर्शन कर कांग्रेसियों नें बीजेपी सांसद को सौपा ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसानों की विभिन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों नें प्रदर्शन कर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को उनके आवास पर पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें धरना प्रदर्शन कर सरकार को किसान बिल के विरोध में कोसा| इसके साथ ही जिलाध्यक्ष नें कहा कि उत्तर प्रदेश में के विभिन्न जिलों में हमारे अन्नदाता किसानों को विभिन्न समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर धान क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री कम होने तथा नमी के नाम पर किसानों के धान के वजन में की जा रही कटौती से किसान परेशान है, वहीं गन्ना किसानों को उनके उपज का बकाया अब तक नही मिल पाया है और सरकार द्वारा निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गई बढ़ौत्तरी से किसानों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
कांग्रेसियों नें ज्ञापन में मांग रखी कि उत्तर प्रदेश के किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर किए जाने की गारंटी की जाए, जिन जनपदों में धान क्रय केंद्र नहीं खुले हैं, तत्काल खोले जाएं, नमी के नाम पर धान उत्पादक किसानों से मनमानी कटौती बंद करने की मांग की| गन्ना किसानों का बकाया तत्काल उन्हें उपलब्ध कराने की गारंटी की जाए,
इस ठिठुरती सर्दी में हमारे भारत देश के कई लाखो अन्य दाता( किसान ) जिसमे महिलाये एवं बच्चे भी है, दिल्ली की सडको पर अपने हक के लिए किसान बिल को लेकर सडको पर पड़े है उनकी बाजिव मांगो को मानकर जो तीन काले कानून बनाये गए है उनको तत्काल प्रभाव से खत्म किया जायेए इस देश के केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार किसानो को अनदेखा कर रही है इस देश की तरक्की किसानो के घर से ही होकर जाती है भाजपा सरकार तीन काले कानून लाकर भारत देश की तरक्की के मार्ग में अवरूध पैदा कर रही है
जिला प्रभारी नीतम सचान,  पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश कठेरिया, मनोज गंगवार , अभय यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा व वसीमज्जुमा खां आदि रहे|