फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ के नेकपुर कला में पिछले दो वर्षो से अधूरे पड़े नाला निर्माण कार्य से बस्ती में जल भराव हो रहा है| जिससे ग्रामीणों काफी परेशान दिखे| जन धैर्य जबाब दिया तो कलेक्ट्रेट में जाकर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया|
शिकायत करने पंहुचे ग्रामीणों नें बताया कि एसआरकोल्ड नेकपुर कला कानपुर रोड़ से मसेनी चौराहा तक रोड के पूर्वी तरफ सरकारी नलकूप तक बीते दो वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था| सरकारी नलकूप के उत्तर पूर्वी में तालाबनुमा खेत पड़े थे जिसमे आवासी घरों का पानी जाता था| लेकिन लगभग एक महीने से उसमे भराव डलवा दिया गया|
जिससे अब एसआर कोल्ड नेकपुर कला के सरकारी नलकूप के पास से दोनों तरफ सड़क के किनारे रह रहे लोगों के घरों का पानी निकासी नही हो पा रहा है| शिकायत कर्ताओं नें मसेनी चौराहे तक अपूर्ण पड़े नाले का निर्माण कराने की मांग की| इस दौरान धर्मेन्द्र, शंकर, सूरज, नारायण, राजू, माला देवी, रूबी देवी आदि नें एसडीएम सदर अनिल कुमार को ज्ञापन सौपा|