हाई-वे पर भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस, बजाती रही सायरन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सातनपुर आलू मंडी में आलू के आवागमन से अब ट्राफिक व्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है| जिसके चलते अब सेन्ट्रल जेल चौराहे से गुजरने वाली सड़कों पर रहागिरों को जाम की झाम से जूझना पड़ रहा है|
शुक्रवार को सुबह से ही सेन्ट्रल जेल चौराहे से बघार नाला, आलू मंडी, रिलायंस तिराहा व सेन्ट्रल जेल तिराहे की तरफ जाने वाले मार्गों पर जाम लगना शुरू हो गया| दोपहर आते-आते जाम की समस्या परवान चढ़ गई। काफी लम्बी लाइनें लग गयीं| बीते कुछ दिनों के अंदर कुछ घंटों के लिए ही वाहन सरपट दौड़ते दिखाई दिए, बाकी समय उनके पहिए थम गए और जाम का हिस्सा बने रहे।
हालत यह थी कि दोनो लेन पर सैकड़ों वाहनों की कतार लगी रही। रोडवेज बसों में बैठे लोग आजिज आकर उतर गए और पैदल ही गंतव्य की ओर रवाना हुए। मरीज को लोहिया ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी थी। जो जाम से निकलने के लिए सायरन बजा रही थी लेकिन कहीं से भी निकलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा था। बाद में ट्राफिक पुलिस नें किसी तरह उसे बाहर निकलवाया।
ट्राफिक पुलिस व चौकी पुलिस ने नही दिखा तालमेल
दोपहर को जब जेएनआई टीम सेन्ट्रल जेल चौराहे पर जाम की झाम की सूचना पर पंहुची तो मौके पर टीएसआई देवेश कुमार अपने ट्राफिक सिपाहियों और ट्राफिक होमगार्ड की मदद से जाम को खुलवाने में पसीना वहा रहे थे| जबकि सेन्ट्रल जेल चौकी का एक सिपाही चौकी में बैठकर मोबाइल चलाता नजर आया और दूसरा चौकी के सामने खड़ा होकर हाथ हिलाता दिखा| जबकि सड़क पे जाम भीषण लगा था|