फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली विभाग के कानपुर मंडल एक्सईएन (वर्कशॉप) खराब ट्रांसफार्मरों कापर के क्वायल का वजन कराया| जो ठीक मिला| लेकिन उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होनें का शक है|
शुक्रवार को बेबर रोड स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों के वर्कशॉप में एक्सईएन समरनाथ नें वर्कशॉप का निरीक्षण किया| कारीगरों से बात की| इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता को परखा और खराब ट्रांसफार्मर को खुलवाकर उसकी कापर के क्वायल का वजन कराया| जो उन्हें ठीक मिला|
इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ ट्रासफार्मरों का तेल संचालित होनें के दौरान ही चोरी कर लिया जाता है तो ट्रासफार्मर जल जाता है| इसके साथ खराब ट्रासफार्मर वर्क्सशॉप लाते समय उसका तेल चोरी होता है| उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और इसकी रिपोर्ट सौपनें की बात कही|