चीता की तलाश में टाइगर रिजर्व के ट्रेस कैमरों का बुना गया जाल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीते तकरीबन 8 दिनों से अधिक समय से कटरी में वन विभाग की टीम चीता की तलाश में बालू फांक रही है| लेकिन उसके बाद भी चीता उनके हाथ नही आया| जिसके चलते बुधवार को चीता के लिए 30 ट्रेस कैमरों का जाल बुना गया है| जिसमे चीता को फंसाने की अब तैयारी है|
बीते दो दिनों से कानपुर से आये कानपुर से आये वरिष्ठ पशु चिकित्सक आर के सिंह बुधवार को बिना किसी नतीजे पर पंहुचे वापस लौट गये| उन्होंने चीता के पंजे के निशान लिये| बीते दिन 12 कैमरे लगाये गये थे| जब चीता उसमे नही फंसा तो जनपद पीलीभीत के टाइगर रिजर्व (पीटीआर) से  मंगाए गये 30 ट्रेस कैमरे कटरी क्षेत्र के गाँव अम्बरपुर, गौंटिया, उदयपुर व सबलपुर क्षेत्र में ट्रेस कैमरों की संख्या बढ़ा दी गयी है| वन विभाग के द्वारा लगातार सक्रियता बढ़ायी जा रही है| लेकिन उसके बाद भी चीता ना पकड़ने जानें से विभाग पर लगातार दबाब बढ़ रहा है|
वन क्षेत्राधिकारी उदयप्रताप सिंह व थाने ले दारोगा रमा शंकर कदम ताल करते रहे| कानपुर प्राणीउद्यान के वरिष्ठ पशु चिकित्सक आर के सिंह से जेएनआई नें फोन पर वार्ता की| उन्होंने बताया कि अभी तक जानवर दिखा नही है| टीम नें 30 कैंमरे क्षेत्र में लगा दिये हैं| जानवर को पकड़ने के लिए थोडा धैर्य बनाकर रखना होगा| उम्मीद है जल्द कामयाबी मिलेगी|