फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुबह आठ बजे से शुरू हुए एमएलसी चुनाव में लगातार धीमी गति से मतदान जारी है| मतदान के दौरान कई जगहों से नोकझोंक व मारपीट की खबरें भी आ रहीं है| इसके बीच स्नातक 14.98 व शिक्षक निर्वाचन हेतु 43.10 प्रतिशत मतदान दोपहर 12 बजे तक हुआ है| दो बजे तक एमएलसी चुनाव में स्नातक 24.99 व शिक्षक निर्वाचन हेतु 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ|
जनपद में 22 मतदान केंद्रों के 33 बूथों पर मतदान चल रहा है| जिसके चलते सुबह 10 बजे एक स्नातक निर्वाचन के लिए 17.22 प्रतिशत मतदान व शिक्षक निर्वाचन के लिए 4.79 प्रतिशत मतदान हुआ| इसके दो घंटे बाद अपर जिलाधिकारी व कंट्रोल रुम प्रभारी विवेक श्रीवास्तव के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक एस्नातक निर्वाचन के लिए 14.98 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 43.10 प्रतिशत मतदान हुआ| दो बजे तक एमएलसी चुनाव में स्नातक 24.99 व शिक्षक निर्वाचन हेतु 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ| शाम 5 बजे तक स्नातक 54.874 व शिक्षक निर्वाचन हेतु 80.985 प्रतिशत मतदान जिलाधिकारी ने फर्रूखाबाद शहर में बूथ संख्या 194,113,एमआईसी 119, 203 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बढ़पुर, 114,195,196 किश्चियन इण्टर कॉलेज, 205, 120, 204, 205 ब्लाक मोहम्मदाबाद, बूथ संख्या 200, 201, 117 ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा फोर्स के साथ लगातार भ्रमणशील हैं|