फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के आधार कार्ड व अन्य त्रुटियों के संशोधन का कार्य चरम पर है। ब्लॉक परिसर में लगे कैम्प में त्रुटियों के संशोधन हेतु किसानों की आमद बढ़ी जिससे कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियम तार-तार हो गये| खुद सरकारी तंत्र बिना मास्क के नजर आया|
प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से कोई किसान वंचित न रहे इस उद्देश्य से कृषि विभाग के कर्मचारी रात दिन एक किए हुए हैं। खण्ड विकास कार्यालय के परिसर में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण व संशोधन आदि के लिए ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया| जिसमे पहले ही दिन किसानो की बड़ी संख्या पंहुची| जिसमे किसानों के आवेदन में ज्यादातर आधार कार्ड की फीडिग न होना, खाता संख्या गलत तथा मोबाइल नंबर न होना आदि जैसी त्रुटियां मिली उनको सही किया गया|
कैम्प में पहले ही दिन टूटा कोरोना प्रोटोकॉल
कृषि विभाग के कैम्प में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया ही नही गया| भीड़ अधिक होनें से सारे आदेश तार-तार हो गये| किसानों को तो छोड़ दें कैम्प में फीडिंग कर रहे कर्मी भी बिना मास्क के नजर आये|