फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधुत विभाग के अवर अभियंता (जेई) व संबिदा कर्मी के खिलाफ दलित को सार्वजनिक रूप से पीटने के मामले में कोर्ट में वाद दायर किया है| न्यायालय नें 26 नवम्बर की तारीख सुनवाई के लिए तय की है|
थाना अमृतपुर के ग्राम कुम्हरौर व हाल निवासी बूरावाली गली अशोक कुमार पुत्र कृपाराम नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से न्यायालय में वाद दायर किया| जिसमे उसने बताया कि वह अपनी भाभी के घर के लिए विधुत कनेक्शन लेनें बिधुत शव स्टेशन भोलेपुर गया था| जहाँ वह कादरी गेट के अबर अभियंता राघवराम पाण्डेय से मिला| जेई नें उससे जाति की जानकारी ली|
जानकारी लेकर जेई नें जातिसूचक गालियाँ देना शुरू किया| इस दौरान ही मौके पर मौजूद संबिदा कर्मी शिवम तिवारी ने भी लात-घूसों से पिटाई कर दी| दोनों नें जमकर कार्यालय के बाहर निकाल कर पीटा| अशोक नें कोर्ट को बताया कि घटना के बाद वह कर्नलगंज चौकी गया चौकी उसे बंद मिली| जिसके बाद कोतवाली पुलिस और एसपी के बाद जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| कोर्ट नें वाद पर विचार कर आगामी 26 नवंबर की तिथि सुनवाई के लिए निहित की है|