युवक को कुचलकर भागी क्षतिग्रस्त कार एजेंसी से बरामद

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते चार दिन पूर्व युवक को कुचलकर फरार हुयी कार परिजनों नें एजेंसी में खड़ी देखी| लेकिन एजेंसी का गेट ना खुलने से वह भीतर प्रवेश नही कर सके| जिसके बाद उन्होंने शाम को पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मौके पर पंहुचे और एजेंसी का गेट खुलाकर कार को देखा| परिजनों नें उसकी शिनाख्त की है|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम महरूपुर बिजल निवासी 13 वर्षीय युवक सागर पुत्र अनिल सिंह को बीते 13 नवम्बर को कोआपरेटिव कोल्ड दानमंडी के सामने एक तेज रफ्तार कार नें उसे कुचल दिया था| साइकिल सबार सागर के साथ उसकी बहन निशा भी थी| सागर की मौत हो गयी थी| जबकि उसकी बहन निशा घायल हो गयी थी| जिसके बाद कार चालक कार भगा ले गया था|
मौके से परिजनों नें कार के टूटे हुए पुर्जे एकत्रित कर उसकी तलाश तेज की| सोमवार को  मृतक सागर के चाचा अजय कुमार, ताऊ वीरेंद्र कुमार, चाची आशा चचेरे भाई राजीव आदि सुबह लगभग 10 बजे बेबर रोड  स्थित माई कार के शोरुम में पंहुचे| उन्हें मौके पर एक कार खड़ी मिली| लेकिन एजेंसी के द्वारपाल नें गेट नही खोला| जिसके बाद परिजनों नें थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश कुमार गौतम को सूचना दी| थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने एजेन्सी मैंनेजर शशिकान्त से फोन पर वार्ता की| परिजनों नें थानाध्यक्ष को घटना स्थल पर मिले पुर्जे दिये| जिसका कार के टूटे हुए हिस्से से मिलान हो गया| पुलिस नें जाँच की| कार एजेंसी में 14 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे मोहित गुप्ता के द्वारा  क्षतिग्रस्त हालत में छोड़ी गयी| जिसका अभिलेखों में दर्ज है|
अज्ञात कार चालक के खिलाफ मृतक के चाचा अजय कुमार नें  धारा 279, 337, 338, 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| थानाध्यक्ष नें बताया कि एजेंसी में कार खड़ी मिली है| जाँच की जा रही है| एजेंसी मैनेजर से वार्ता कर कार कब्जे में ली जायेगी|