फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) त्योहार पर मौत के सौदागार गैर राज्य की शराब को डंप करना शुरू करते हैं। वहीं, कच्ची शराब की भट्ठियां दहकने लगती है। इस दीपावली पर भी माफिया बड़ी मात्रा में अवैध और कच्ची शराब को खपाने की तैयारी में है। पुलिस के अफसरों ने इस पर रोक लगाने को कच्ची शराब बनाने वाले पर शिकंजा कसना शुरू किए है| पुलिस नें बड़ी संख्या लहन और कच्ची शराब बरामद कर एक को गिरफ्तार किया है|
होली हो या दीपावली माफिया कच्ची या अवैध शराब खपाने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। कच्ची शराब के रूप में जहर परोसने वाले मौत के सौदागरों पर पुलिस-प्रशासन और आबकारी कार्यवाही करते है लेकिन भट्टियाँ आज तक धधक रहीं है| जिससे रामलीला गड्डा और लकूला क्षेत्र के आये दिन किसी ना किसी शराबी की मौत होती है| शनिवार को सीओ राजवीर के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम नें गिहार बस्ती रामलीला गड्डा में दबिश दी| जिससे हड़कंप मच गया| पुलिस नें रामलीला गड्डा में दबिश देकर लगभग ढाई हजार लीटर लहन और 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है| इसके साथ ही एक आरोपी को दबोच भी लिया|