फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया| जिसमे उन्हें लकूला में सड़कें व नाला गंगा मिला| गंदगी देख डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने ईओ नगर पालिका को बेहतर सफाई व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिये|
सोमवार को शाम अचानक डीएम नगर भ्रमण पर आ गये| जिससे अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गयी | डीएम् को नेकपुर पुल के पास रेलवे बाउन्ड्रीवाल के किनारे देखा तो उन्हें आस-पास के व्यक्ति ड्रम आदि लगाकर बाउन्ड्रीवाल फाद कर आवागमन करते नजर आये| यह देखकर उन्होंने तत्काल हटवाने के साथ-साथ चेतावनी भी जारी की यदि दोबारा रेलवे ट्रेक और बाउंड्रीवाल ड्रम लगाकर पार की गयी तो कार्यवाही होगी| भोलेपुर के निकट बिजली के पोल एवं तार अव्यवस्थित मिले| विद्युत विभाग को पोल एवं तार को व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिये| अनावश्यक पड़े विद्युत तारों को हटानें के भी निर्देश दिये|
शहर के लकुला गिहार बस्ती में डीएम नाले और सड़कों पर भीषण गंदगी देखकर उनका पारा चढ़ गया| उन्होंने ईओ रविन्द्र कुमार को तत्काल बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये| अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव आदि रहे|