फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्त किये जाने से भड़के स्वास्थ्य कर्मियों नें सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी| स्वास्थ्य कर्मियों नें कहा जब आतंकवादी कसाब का भी कोर्ट नें पक्ष सुना गया उसके बाद उसे फांसी की सजा हुई तो फिर संबिदा कर्मी का पक्ष सुने बिना उनकी सेवा क्यों समाप्त की गयी|
यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा व महामंत्री नरेंद्र मिश्रा ने नेतृत्व में दर्जनों संविदा स्वास्थ्य कर्मी फतेहगढ़ में सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे| संगठन के अध्यक्ष डॉ० गौरव नें कहा कि सीएचसी मोहम्मदाबाद में व्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक जनक सिंह व इसी पद पर कायमगंज सीएचसी में तैनात इंद्रजीत सिंह को बिना जाँच किये बिना किसी पूर्व चेतावनी के संविदा समाप्ति का नोटिस भी जारी नही किया गया| जिससे संविदा कर्मियों में भारी रोष है|
महामंत्री नें कहा कि यदि दो दिन के भीतर दोनों पूर्व कर्मचारियों के विरुद्ध जारी पत्र वापस कर बहाली नही की जाती तो संगठन आंदोलन के रास्ते पर चलेगा| संविदा कर्मियों के धरने पर बैठनें की खबर से सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य फोर्स के साथ आ गये| उन्होंने सीएमओ डॉ० वंदना सिंह से वार्ता की| जिसके बाद उन्होंने ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराने का भरोसा दिया|
अंकित दीक्षित, जनक सिंह, राखी, राज आर्यन, अमित सक्सेना, डॉ० रजत कटियार, अवधेश मिश्रा व अरुण कुमार आदि रहे|