फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 6 दिन पूर्व एआरटीओ अधिकारी बनकर बाइक मोबाइल और पर्स लूटने वाले शातिर और उसके दो नाबालिक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से लूटी गयी बाइक को भी बरामद किया गया है|
बीते 17 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम सौदान सिंह इंटर कालेज सिरौली के सामने जनपद कन्नौज गुरसहायगंज पूर्वी क्रासिंग सिवान नगर निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद इस्माल की बाइक, मोबाइल और पर्स लूट ली गयी थी| घटना को लेकर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें एसओजी टीम, थानाध्यक्ष नवाबगंज और मोहम्मदाबाद थाना पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये थे|
पुलिस अधीक्षक नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि नवाबगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन और स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा नें सर्विलांस की सहायता से जनपद इटावा के फ्रेंड्स कालोनी शिवपुरी निवासी आरोपी सुमित कुमार पुत्र ओमकुमार और उसके दो नाबालिक साथियों को ममरेजपुर चौराहा से दबोच लिया| उसके पास से घटना में प्रयोग हुई बाइक, लूटी गयी बाइक और मोबाइल के साथ ही आरोपी का मोबाइल बरामद किया| मुख्य आरोपी नें पुलिस को बताया कि कीमती बाइक देखकर उसने खुद को एआरटीओ अधिकारी बताकर उसकी बाइक मोबाइल और पर्स लूट ली और उसे थाने आने को कहकर गायब हो गये|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि पत्रकार वार्ता में रहे|